चंद अल्फ़ाज़ में मोहब्बत की पूरी कायनात दिल के एहसास जो जिंदगी में उमंग भर दे ऐसी शायरी संग्रह यहां पेश है। 1. ना कोई महंगे तोहफे हैं ना कोई बड़े वादे हैं ए सच्चे इश्क की निशानी है साथ में अहले मोहब्बत और मीठी यादें हैं। 2. मेरी धड़कनों ने सीख दिया है अब जुबां तेरी, कंधे पर सिर रखकर मुझे जिंदगी का सच्चा सुकून मिलता हैं। 3. तेरे इश्क ने बेरंग जिंदगी में रंग भर दिया मेरा दिल मुझसे बार-बार कहता है तुमने सच्चा हमसफ़र चुन लिया। 4. तेरी खूबसूरत आंखों में मेरी पूरी दुनिया सिमट जाती है जब तू मस्त नजरों से अपने दिल का राज बताती है। WhatsApp Facebook Instagram आदि social media ke liye shayari images. अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।
Hindi shayari
Hindi shayari Masti Manoranjan sangrah India Gorakhpur हिंदी शायरी मस्ती मनोरंजन संग्रह